NSE: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को भरना होगा 100 करोड़ रुपये का जुर्माना, सीईओ का वेतन रोकने का आदेश किया खारिज

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को को-लोकेशन मामले में बड़ी राहत दी है। इसने 625 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश पलटते हुए कहा कि अब एनएसई को केवल 100 करोड़ का ही जुर्माना भरना होगा।  सैट ने कहा, एनएसई ने कोई अवैध लाभ नहीं कमाया है। ट्रिब्यूनल ने इसके साथ ही सेबी को ब्रोकरों के सांठगांठ की जांच का आदेश दिया है। एनएसई के सीईओ और चेयरमैन का वेतन रोकने का आदेश भी खारिज कर दिया है। मारुति सुजुकी ने ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयां वापस मंगाईं मुंबई। मारुति सुजुकी ने एसयूवी ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयां वापस मंगाई है। कंपनी ने सोमवार को कहा, प्रभावित इकाइयों का विनिर्माण 8 अगस्त से 15 नवंबर, 2022 के बीच हुआ था। आशंका है कि इन इकाइयों के पिछली सीट बेल्ट के ब्रैकेट आगे चलकर ढीले हो सकते हैं।इस बारे में कंपनी वाहन मालिकों को अधिकृत डीलर वर्कशॉप पर लाने की सूचना देगी। वहां प्रभावित हिस्से को निशुल्क बदला जाएगा।

#BusinessDiary #National #NewDelhi #SecuritiesAppellateTribunal #Sat #NationalStockExchange #Nse #IllegalProfit #Tribunal #Sebi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 06:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NSE: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को भरना होगा 100 करोड़ रुपये का जुर्माना, सीईओ का वेतन रोकने का आदेश किया खारिज #BusinessDiary #National #NewDelhi #SecuritiesAppellateTribunal #Sat #NationalStockExchange #Nse #IllegalProfit #Tribunal #Sebi #VaranasiLiveNews