Una News: आईटीआई भद्रकाली में राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 12 को

मुबारिकपुर (ऊना)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भद्रकाली में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में गगरेट के विधायक राकेश कालिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मेले के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है, जिसमें विभिन्न व्यवसायों में आईटीआई पास प्रशिक्षुओं के साथ दसवीं व व्यावसायिक विषयों के साथ 12वीं पास विद्यार्थी भी पंजीकरण करवाकर मौके पर उपस्थित कंपनियों में रोजगार के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं। मेले की विशेषता यह है कि इसमें केवल छात्र ही नहीं, बल्कि ऐसी कंपनियां भी भाग ले सकती हैं जो अब तक अप्रेंटिस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं। ये कंपनियां भी मेले में आकर पंजीकरण करवाकर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर सकेंगी। प्रधानाचार्य नीरज कुमारी ने क्षेत्र के सभी युवाओं और औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों से मेले का लाभ उठाने की अपील की है।

#NationalApprenticeshipFairAtITIBhadrakaliOn12th #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: आईटीआई भद्रकाली में राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 12 को #NationalApprenticeshipFairAtITIBhadrakaliOn12th #VaranasiLiveNews