Amritsar News: खेतों में मजदूरी करने वाली नसीब कौर की किस्मत बदली, डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी

फरीदकोट। जिले के सादिक इलाके के गांव सैदोके की रहने वाली नसीब कौर की किस्मत ने अचानक करवट ली। रोज खेतों में मजदूरी कर अपना और परिवार का गुजारा करने वाली नसीब कौर को पंजाब स्टेट मंथली बंपर लॉटरी में डेढ़ करोड़ रुपये का ईनाम लगा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार के लिए यह रकम किसी वरदान से कम नहीं है। नसीब कौर के चार बच्चे हैं। सभी शादीशुदा हैं जबकि उनके पति राम सिंह भी लंबे समय से मजदूरी कर रहे हैं। राम सिंह पिछले चार साल से नियमित लॉटरी खरीदते रहे हैं लेकिन कभी कोई बड़ी रकम नहीं लगी। 6 दिसंबर की सुबह उन्होंने सादिक कस्बे के स्थानीय लॉटरी विक्रेता से 200 रुपये की मंथली बंपर टिकट अपनी पत्नी के नाम से खरीदी। शाम को आए नतीजों में यह टिकट बंपर का पहला ईनाम लेकर आई। लॉटरी लगने की खबर सुनते ही नसीब कौर और उनका परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा। गांव के लोग भी खुशी में शामिल होकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। नसीब कौर और राम सिंह ने बताया कि यह रकम उनके जीवन में बड़ी राहत लेकर आई है। उन्होंने कहा कि इस पैसे से वे अपने बेटे के लिए जमीन खरीदेंगे, ताकि उसकी जिंदगी को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। संवाद

#NaseebKaur #AFarmLabourer #HasAChangeOfFortune #WinningALotteryWorth1.5CroreRupees. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: खेतों में मजदूरी करने वाली नसीब कौर की किस्मत बदली, डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी #NaseebKaur #AFarmLabourer #HasAChangeOfFortune #WinningALotteryWorth1.5CroreRupees. #VaranasiLiveNews