Uk: नंदा देवी और खलिया टॉप पर्यटकों की पहली पसंद, होम स्टे और होटल पैक
पिथौरागढ़ जिले केमुनस्यारी में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन नगरी मुनस्यारी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। स्थिति यह है कि यहां के सभी होटल और होम स्टे बुक हो चुके हैं। कमरे नहीं मिलने से पर्यटक अन्य स्थानों का रुख करने के लिए मजबूर हैं। नंदा देवी मंदिर और खलिया बुग्याल पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। अब तक 2300 पर्यटक नंदा देवी तो 2000 से अधिक पर्यटक खलिया पहुंच चुके हैं। मुनस्यारी में होटल और होम स्टे कारोबारियों ने वर्षांत और नववर्ष के जश्न की तैयारी पूरी कर ली है। पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। खलिया टॉप, थामरी कुंड, नंदा देवी मंदिर, ट्राइबल हेरिटेज म्यूजियम और सरस बाजार क्षेत्र में हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है। मां नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं पुजारी देव सिंह पापड़ा के मुताबिक 24 दिसंबर से अब तक लगभग 2300 पर्यटक मां नंदा देवी के दर्शन कर चुके हैं जबकि अन्य वर्षों में इतनी संख्या में लोग कभी नहीं पहुंचे। इसी तरह खलिया टॉप डे-ट्रैक पर अब तक 2000 से ज्यादा पर्यटक ट्रैकिंग कर चुके हैं। मोनाल संस्था के संचालक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि इस बार खलिया ट्रैक में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। उनके अनुसार मुनस्यारी में इस बार पर्यटकों की संख्या जिस तरह से देखने को मिल रही है यह यहां के पर्यटन के लिए यह शुभ संकेत है। पर्यटक जूझ रहे जाम से, पार्किंग की समस्या फिर सामने आई पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ मुनस्यारी में पार्किंग की समस्या एक बार फिर से सिर दर्द बन रही है। पार्किंग की पर्याप्त सुविधा न होने और बड़ी संख्या में वाहनों के यहां पहुंचने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। पुलिस बल की कमी के कारण भी व्यवस्था सुचारु करने में परेशानी आ रही है। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया ने पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर खुशी जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि पर्यटकों को दिक्कत न हो और लोग भी शांतिपूर्वक व्यवसाय कर सकें। वर्षांत और नववर्ष के जश्न के लिए पर्यटन नगरी मुनस्यारी तैयार है। पर्यटकों की संख्या बढ़ी है जो पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छा संकेत है। पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। - पूरन पांडे, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन, मुनस्यारी पहले से पार्किंग की दिक्कत के बीच पर्यटकों की संख्या बढ़ने से समस्या आ रही है। इस कारण ट्रैफिक धीमा हो रहा है। जाम न लगे इसके लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। - अनिल आर्या, एसओ, थाना मुनस्यारी
#CityStates #Pithoragarh #UttarakhandNews #UkNews #MunsiyariNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:41 IST
Uk: नंदा देवी और खलिया टॉप पर्यटकों की पहली पसंद, होम स्टे और होटल पैक #CityStates #Pithoragarh #UttarakhandNews #UkNews #MunsiyariNews #VaranasiLiveNews
