Dehradun: घर के अंदर बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने पर विवाद, काली सेना ने किया हंगामा, मामले ने पकड़ा तूल
मियांवाला में घर के अंदर बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। काली सेना संगठन के लोगों ने इसका आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। अब इस मामले में मुस्लिम सेवा संगठन ने पुलिस से शिकायत की है। उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुमे की नमाज को रुकवाकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया। दरअसल, शुक्रवार को मियांवाला में काली सेना संगठन के लोगों ने घर में बाहर से लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इस मामले में शनिवार को मुस्लिम सेवा संगठन ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। ये भी पढ़ेंChamoli:बर्फबारी के बाद हिमस्खलन पर कैमरों से रहेगी नजर,रैणी आपदा से लिया कंपनी ने सबक, नियमित होगी निगरानी संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों पर और घरों पर हमले कर रहे हैं। सरकारी तंत्र भी ऐसे असामाजिक तत्व को छूट दी जा रही है। उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश की जा ही है, इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #NamazControversy #KaliSena #DehradunNews #Namaz #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:16 IST
Dehradun: घर के अंदर बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने पर विवाद, काली सेना ने किया हंगामा, मामले ने पकड़ा तूल #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #NamazControversy #KaliSena #DehradunNews #Namaz #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
