Bihar News: राजगीर में मकर मेला-2026 का भव्य शुभारंभ, दिखा संस्कृति और विकास का संगम
राजगीर की पावन धरती पर पौराणिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजते हुए राजकीय मकर मेला-2026 का भव्य आगाज बुधवार को हुआ। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधान पार्षद रीना यादव ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राजगीर का बदला स्वरूप: मंत्री श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राजगीर के बदलते स्वरूप पर बात करते हुए कहा कि पहले यह मेला बड़ी मूली और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए जाना जाता था। उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा कि बचपन में कुंड स्नान के बाद मेले में डेढ़-दो हाथ लंबी और 10 किलो वजनी मूली देखने लोग दूर-दूर से आते थे। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने संस्कृति को बचाते हुए विकास की नई राह दिखाई है। अब राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेलों और आधुनिक पर्यटन का केंद्र बन चुका है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी और रग्बी मुकाबले हो रहे हैं, जिससे राजगीर की पहचान देश-विदेश में बढ़ी है। शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या केवल 1.70 लाख थी, जो आज बढ़कर 9 लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां एक महीने में 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली की गई। इसके साथ ही 44 हजार से अधिक बेटियां पुलिस विभाग में सेवा दे रही हैं। पर्यटकों को परिवार मानें: सांसद कौशलेंद्र कुमार नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील की कि मकर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपने परिवार का सदस्य समझें। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर भारी भीड़ रहती है, ऐसे में सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी को कोई परेशानी न हो और कोई अप्रिय घटना न घटे। राजगीर की प्रतिष्ठा को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बेटियों को आगे बढ़ने का संदेश: रीना यादव सत्तारूढ़ दल की सचेतक और विधान पार्षद रीना यादव ने मंच से छात्राओं में उत्साह भरा। उन्होंने बताया कि सरकार छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, पोशाक योजना और कन्या उत्थान योजना चला रही है। इसके तहत मैट्रिक में 10 हजार, इंटर में 25 हजार और स्नातक में 50 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। उन्होंने बच्चियों से पढ़-लिखकर सीओ और बीडीओ बनने का आह्वान किया। उल्टी गंगा का सपना हुआ साकार समारोह के दौरान उल्टी गंगा के मुहावरे को साकार होने का जिक्र भी हुआ। मंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार की नदियों का पानी अब राजगीर, गया और नवादा के घर-घर तक नल के माध्यम से पहुंच रहा है। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, डीएम, एसपी और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मकर मेला–2026 के साथ राजगीर में एक बार फिर आस्था, संस्कृति और विकास का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
#CityStates #Patna #NalandaNews #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 12:59 IST
Bihar News: राजगीर में मकर मेला-2026 का भव्य शुभारंभ, दिखा संस्कृति और विकास का संगम #CityStates #Patna #NalandaNews #Bihar #VaranasiLiveNews
