Chandigarh: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य नगर कीर्तन, सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब से शुरुआत
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में आज नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेक्टर 34 से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। काफी संख्या में संगत उपस्थित रही। नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में और पांच प्यारों की अगुवाई में निकला। यह नगर कीर्तन मार्केट सेक्टर 34 से सेक्टर 33 ब्रह्म कुमारी भवन लैंडमार्क अस्पताल सड़क से होता हुआ सेक्टर 32/33 के छोटे चौक से बाएं ओर मुड़कर सेक्टर 32 से 33 की डिवाइडिंग रोड से गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 20, सेक्टर 20/30 की डिवाइडिंग रोड, लाइटों से बाएं मुड़कर सेक्टर 20 और 21 अंदरूनी मार्केट, अरोमा होटल लाइटों से दाएं ओर 17 से 22 बस स्टैंड चौक से बाएं ओर सेक्टर 22 मोबाइल मार्केट और सेक्टर 17 बस स्टैंड की डिवाइडिंग रोड, क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 16 से 17 चौक से यू टर्न बाएं ओर स्लिप रोड से शिवालिक होटल सेक्टर 17, एम.सी. दफ्तर से दाएं ओर नीलम थिएटर के पिछले पास से होता हुआ सेक्टर 17/18 की लाइटों से सेक्टर 18, चर्च और सेक्टर 18 की मार्केट, सेक्टर 19 की मार्केट, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19, सेक्टर 19-सी मार्केट, 19/27 की लाइटों चौक से बाएं ओर सेक्टर 19/27 और 7/26 की डिवाइडिंग रोड को लांघता हुआ गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 7, मार्केट सेक्टर 7, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 8 में शाम तक पहुंचेगा।
#CityStates #Chandigarh #GuruGobindSingh #NagarKirtanInChandigarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 13:54 IST
Chandigarh: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य नगर कीर्तन, सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब से शुरुआत #CityStates #Chandigarh #GuruGobindSingh #NagarKirtanInChandigarh #VaranasiLiveNews
