Kaithal News: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकाला नगर कीर्तन

गुहला-चीका। श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में गांव भूसलां से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। हरजिंदर पाल सिंह सोढ़ी ने बताया कि नगर कीर्तन प्रातः भूसलां स्थित गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर अजीत नगर, चक्की प्लांट, नंदगढ़ व घड़ाम होते हुए गुरुद्वारा बाऊली साहिब पहुंचेगा। वहां अरदास के उपरांत नगर कीर्तन वापस राजगढ़, सरकपुर, बुड्डनपुर, रत्ता खेड़ा व मुल्लापुर से होता हुआ पुनः गुरुद्वारा भूसलां पहुंचेगा। सोढ़ी ने बताया कि गुरु की पालकी को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा तथा पांच प्यारे अगुवाई करेंगे। गुरु का खालसा गतके का प्रदर्शन करेगा और कथा वाचक गुरबाणी के शब्दों से संगत को निहाल करेंगे। नगर कीर्तन के मार्ग में विभिन्न गांवों में अटूट लंगर व फलों का प्रसाद वितरित किया जाएगा। कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, जसबीर थिंद, धर्मेंद्र सिंह, गुरप्रीत गोपी (पूर्व सरपंच), संदीप सिंह सरपंच, तरसेम सिंह सरपंच, अवतार सिंह अकाली व अन्य उपस्थित रहेंगे। संवाद नगर कीर्तन में मौजूद श्रद्धालु

#NagarKirtanHeldOnGuruGobindSingh'sBirthAnniversary #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकाला नगर कीर्तन #NagarKirtanHeldOnGuruGobindSingh'sBirthAnniversary #VaranasiLiveNews