Udhampur News: नववर्ष, लोहड़ी, मकर संक्रांति गंदगी में गुजारी, अब गणतंत्र दिवस की बारी

उधमपुर शहर में 27 दिन से नहीं हुई सफाई, लगातार जनजीवन हो रहा प्रभावितमांड में गड्ढे खोदने का काम अब तक पूरा नहीं कर पाई नगर परिषदसाल के सभी त्योहार गंदगी में मनाने के बाद अब गहराया तिरंगे का डरसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। शहर में फैली गंदगी का उपचार 27 दिन बाद भी नहीं हो पाया है। मांड पश्चिम में नगर परिषद अब भी गड्ढे ही खोद रही है, जिससे शहर में गंदगी के ढेर लगातार बड़े हो रहे हैं। शहरवासियों ने नववर्ष की शुभकामनाएं गंदगी में दीं। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर पूजा पाठ भी गंदगी में ही किया। अब उन्हें डर है कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा भी कहीं गंदगी में ही न फहराना पड़े।20 दिसंबर को जब नप के वाहन गंदगी लेकर मांड पहुंचे तो झज्जर कोटली के लोगों ने वाहनों को रोक कर गंदगी फेंकने का विरोध किया। नप ने भी इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की बात कह कर गंदगी फेंकना बंद कर दिया। करीब दो सप्ताह पहले मांड में सड़क का निर्माण और गड्ढे खोदने का काम शुरू किया था। जब काम शुरू हुआ था तो नप का कहना था कि कुछ दिनों में काम पूरा कर गंदगी मांड में फेंकी जाएगी। लेकिन, अब कई सप्ताह गुजरने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। उधर, शहर में गंदगी के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। शहर के सलाथिया चौक, बाड़यां, दोमेल, पुरानी होल सेल सब्जी मंडी, आदि स्थानों पर गंदगी के ढेर शहरवासियों के लिए परेशानी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। शहरवासियों ने नववर्ष की शुरूआत गंदगी में की है। इसके बाद से लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व भी लोगों को गंदगी में ही मनाना पड़ा। फिलहाल नप अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कचरा शहर के बाहर फेंकना शुरू किया जाएगा। लेकिन, लोगों के मन में अब भी यही सवाल कौंध रहा है कि क्या राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी कूड़े के बीच ही मनाना पडे़गाशहर में गंदगी के ढेरों के कारण बाजार में खरीदारी करने पहुंचने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। इससे व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। नप के सफाई कर्मचारी रात को चोरी छिपे शहर के कुछ हिस्सों की गंदगी को वाहनों में भर कर शहर से बाहर अज्ञात स्थानों पर फेंक कर कुछ राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं। 27 दिन से शहर में नियमित सफाई नहीं हुई है, इसलिए लोग अब गंदगी देखने के आदी हो चुके हैं। -----मांड पश्चिम में गड्ढे खोदने का काम अंतिम चरण में है। कुछ दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। मौसम खराब होने पर काम पूरा करने में परेशानी हुई है।- सुरेंद्र सिंह खालसा, नगर परिषद उपाध्यक्ष, उधमपुर

#CleaningProblemInUdhampur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: नववर्ष, लोहड़ी, मकर संक्रांति गंदगी में गुजारी, अब गणतंत्र दिवस की बारी #CleaningProblemInUdhampur #VaranasiLiveNews