Udhampur News: नाला चोक होने से सैरगाह रोड पर भरा पानी, मंदिर जाने वालों की बढ़ी परेशानी

बारिश के दौरान नाले में कचरा फंसने से नहीं हुई जलनिकासीसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण शहर के सैरगाह रोड पर पानी जमा हो गया है। इससे देविका जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी हो रही है। इनके लिए अब मंदिरों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। यह परेशानी नाले के चोक होने के कारण सामने आई है।शुक्रवार को बारिश के बाद शहर में जलभराव की समस्या प्रकट हुई। यह समस्या कई स्थानों पर अभी तक बनी हुई है। शुक्रवार को तेज बारिश के बाद वार्ड 10 में नाला गंदगी के कारण ब्लॉक हो गया था, और नाले का सारा पानी सैरगाह रोड पर पहुंच गया। इससे रोड का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया। मौसम साफ होने के बाद भी यह पानी अभी तक सैरगाह रोड पर ही जमा है। देविका के मंदिरों की तरफ जाने वाली सीढ़ियों के साथ ही पानी जमा है। इसके कारण शहरवासी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं।अमन शर्मा, शुभम, सौरभ, आदि ने बताया कि लोहड़ी और मकर संक्रांति पर देविका पहुंचने में बहुत परेशानी हुई थी। नगर परिषद अब तक शहर में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं कर पाई है। ज्यादातर नाले ब्लॉक हैं। इन्हें साफ नहीं किया जा रहा। कम से कम श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इस नाले को साफ कर जलनिकासी की व्यवस्था करनी चाहिए थी। जमा पानी के कारण देविका श्मशान घाट जाने वाले लोग भी परेशान हैं। लोगों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।

#DevelopmentInUdhampur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: नाला चोक होने से सैरगाह रोड पर भरा पानी, मंदिर जाने वालों की बढ़ी परेशानी #DevelopmentInUdhampur #VaranasiLiveNews