Raebareli News: बस अड्डा शहर से बाहर करें, ट्रांसपोर्ट नगर बनवाएं

रायबरेली। शहर को संवारने की योजना तैयार करने के लिए सदर विधायक अदिति सिंह और सलोन विधायक अशोक कुमार ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसमें सदर विधायक ने शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन को किसी नए स्थान पर शिफ्ट करने व ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की। वहीं सलोन विधायक अशोक कुमार ने रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वेस्पा फैक्ट्ररी चालू कराने व गांव-गांव गोशाला बनवाने का प्रस्ताव दिया। 22 जनवरी को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए सड़कों की मरम्मत के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये दिए हैं। विधायकों ने बताया कि इससे खराब सड़कों की मरम्मत होगी। विधानसभा क्षेत्र के और विकास के सभी मुद्दे रखने के बाद जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगने को कहा है। सदर विधायक अदिति सिंह ने जिला महिला अस्पताल में तीन साल से अल्ट्रासाउंड ठप होने के बात भी सीएम से कही। उन्होंने शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बस स्टेशन को कहीं और शिफ्ट कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। विधायक ने बताया कि सीएम से रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था कराने का भी निवेदन किया है। वहीं लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का मामला भी बैठक में रखा। विधायक ने बताया कि जो मुद्दे सीएम के सामने रखे गए, उनमें खर्च कितना अाएगा यह तो प्रस्ताव बनने के बाद ही पता चलेगा। वहीं सलोन विधायक अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में 28 साल से बंद वेस्पा फैक्ट्ररी चालू करवाने और सभी न्याय पंचायतों में गोवंशों के संरक्षण के लिए गोशाला बनवाने का अनुरोध किया है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में सड़क व इंटरलॉकिंग आदि कार्यों के लिए आठ करोड़ का प्रस्ताव दिया है। वैसे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ दिए है। इस बजट से सड़कें बनवाई जाएंगी, बाकी काम का प्रस्ताव बनवाकर भिजवाया जाएगा।

#Development #RaibarailyNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: बस अड्डा शहर से बाहर करें, ट्रांसपोर्ट नगर बनवाएं #Development #RaibarailyNews #VaranasiLiveNews