Panchkula News: खाकी में दिखेंगे वनकर्मी, रात को टुकड़ियों में गश्त करेंगे

चंडीगढ़। वन विभाग के मुलाजिमों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर विभाग नेे अहम फैसला लिया है। विभाग ने तय किया है कि मुलाजिम अब रात को टुकड़ियों में गश्त करेंगे। साथ ही विभाग का फील्ड स्टाफ अपनी खाकी ड्रेस में ही नजर आएगा। इसके साथ ही हमलों का शिकार हुए मुलाजिमों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार व मेडल देने पर विभाग रणनीति बना रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि मुलाजिमों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार उनके हितों को लेकर पूरी तरह से वचनबद्ध है।वनों और जीव जंतुओं की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने रात के समय की जाने वाली गश्त को मजबूत किया जाएगा। रेंज स्तर पर रात्रि गश्त की जाएगा। वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं नाइट ड्यूटी में सीनियर अफसरों की भूमिका भी अहम रहेगी। इसके साथ ही वन रक्षक का नाम बदल अब वन बीट अधिकारी या बीट प्रभारी, स्थानांतरण नीति लागू करने, वाहन भत्ता देने पर भी विभाग विचार कर रहा है। विभाग में काफी समय से खाली पड़े रेंजरों के 34 पदों को भी जल्दी भरने की विभाग ने तैयारी की है। इस मामले को लेकर विभाग के मंत्री और अधिकारियों की उच्चस्तरीय मीटिंग भी हो चुकी है। याद रहे कि कुछ समय पहले मुल्लांपुर में नाइट ड्यूटी के दौरान जब स्यूंक एरिया में वन विभाग की टीम ने रेत माफिया को रोकने की कोशिश की थी तो उन्होंने पर उस पर हमला कर दिया। इसके बाद कई महीने तक एक अधिकारी कौमा में रहे थे।

#PunjabNews #ForestDepartment #FielsStaff #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: खाकी में दिखेंगे वनकर्मी, रात को टुकड़ियों में गश्त करेंगे #PunjabNews #ForestDepartment #FielsStaff #VaranasiLiveNews