Panchkula News: आईएसबी में लगा रोजगार मेला, 25 को मिले नियुक्तिपत्र

मोहाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साल 2023 के पहले रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी। इसके मद्देनजर मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश पहुंचे। उन्होंने 25 नवचयनित लोगों को नियुक्तिपत्र सौंपे और बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दशकों में भारत एक विश्व नेता के रूप में उभरेगा। नई भर्तियां भारत को नई विश्व व्यवस्था में आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।जल्द अन्य राज्यों में लगेंगे रोजगार मेले : पीएम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेजी से बदलते भारत में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में लगातार सुधार हो रहा है। तेज विकास से स्वरोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार होता है। आज का भारत इसका गवाह है। यह 71 हजार परिवारों के लिए सरकारी रोजगार का अनमोल उपहार है। रोजगार के ये अवसर न केवल नियुक्त किए गए लोगों में बल्कि करोड़ों परिवारों में आशा की नई किरण जगाएंगे। एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रोजगार मेले नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। बहुत जल्द मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड जैसे राज्य इसे आयोजित करने जा रहे हैं।

#EmploymentFairHeldInISB #25GotAppointmentLetters #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: आईएसबी में लगा रोजगार मेला, 25 को मिले नियुक्तिपत्र #EmploymentFairHeldInISB #25GotAppointmentLetters #VaranasiLiveNews