Panchkula News: डेबिट कार्ड बदलकर 1.68 लाख रुपये निकाले

बरवाला में एक व्यक्ति को ठग ने लगाई चपत, चंडीमंदिर थाने में मामला हुआ दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। इन दिनों जिले में डेबिट कार्ड बदलकर पैसे निकालने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला बरवाला से आया है। एक ठग से डेबिट कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 1.68 लाख रुपये निकाल लिए। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों एमडीसी में एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर 44 हजार रुपये निकाले गए थे। रायपुररानी में भी डेबिट कार्ड बदलकर 60 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। रायपुररानी के ककराली गांव निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे 16 जनवरी की दोपहर 2 बजे बरवाला स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ से पैसा निकालने गए थे। एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर वे परेशान हो गए। पास में मौजूद एक अज्ञात युवक ने उनको एटीएम से पैसा निकालकर देने के बारे में कहा। शुरूआत में पीड़ित ने आरोपी की बात नहीं मानी लेकिन बार-बार जिद्द करने पर उसने आरोपी को अपना डेबिट कार्ड दे दिया। आरोपी ने कोशिश की लेकिन पैसा नहीं निकला। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को डेबिट कार्ड वापस कर दिया और अपने घर चला गया। ठीक 10 मिनट बाद उसके मोबाइल पर उसके बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 1.68 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। पहली बार में 8 हजार, 10 हजार और फिर 1.50 लाख रुपये आरोपी ने निकाल लिए। मैसेज के तुरंत बाद पीड़ित ने अपना एटीएम चेक किया तो वह दूसरा निकला। इसके बाद ठगी की शिकायत चंडीमंदिर पुलिस थाने में दी गई।

#PanchkulaFroudCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: डेबिट कार्ड बदलकर 1.68 लाख रुपये निकाले #PanchkulaFroudCrime #VaranasiLiveNews