Noida News: चार कंपनियों से किया 1200 करोड़ का करार, ढाई हजार को मिलेगा रोजगार

ग्रेनो प्राधिकरण ने शुरू किया कंपनियों से निवेश के लिए एमओयूमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट में मिले 60 हजार करोड़ निवेश के लिए अभी से कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को चार कंपनियों से करीब 1200 करोड़ रुपये का प्राधिकरण अधिकारियों ने एमओयू कर लिया है। यह कंपनियां पांच साल में प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करेंगी। इसके लिए उन्होंने सुविधाएं देने की शर्त भी लगाई है। इस निवेश से ग्रेनो प्राधिकरण क्षेत्र में ढाई हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।साल-2023 में 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 10 लाख करोड़ रुपये निवेश का सरकार ने लक्ष्य रखा है। ग्रेनो प्राधिकरण ने मंगलवार को इसी मसौदे के तहत चार कंपनियों से एमओयू साइन किया है। यह कंपनियां प्राधिकरण क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी और 2500 लोगों को रोजगार देंंगी। तीन कंपनियों ने व्यावसायिक क्षेत्र में करार किया किया है। इनमें पीके बिल्ड मार्ट्स ने करीब साढ़े सात सौ करोड़, कुंज बिहारी प्रालि इंफ्राकॉम दो सौ करोड़ और देव दुनिया हेल्थ केयर सौ करोड़ निवेश करेगी। ग्रेनो वेस्ट में पहले से चल रही रोटो पंप कंपनी ने डेढ़ सौ करोड़ का एक्सटेंशन निवेश करने का करार किया है। ग्रेनो प्राधिकरण को 60 हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य का पाने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया है। इसके तहत मंगलवार को करीब 12 सौ करोड़ के निवेश का कंपनियों से करार किया गया है। इस निवेश से 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।संतोष कुमार ओएसडी ग्रेनो प्राधिकरण।

#1200CroreAgreementWithFourCompanies #TwoAndAHalfThousandWillGetEmployment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: चार कंपनियों से किया 1200 करोड़ का करार, ढाई हजार को मिलेगा रोजगार #1200CroreAgreementWithFourCompanies #TwoAndAHalfThousandWillGetEmployment #VaranasiLiveNews