Kaushambi News: प्रताड़ित करने पर पति समेत पांच ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज

प्रताड़ित करने पर पति समेत पांच ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्जकरारी इलाके की घटना, पीड़िता की तहरीर पर पांच के खिलाफ केस दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीकरारी। साहब! ससुरालीजन मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। वहीं पति उसके साथ कुकर्म करता है। दर्द से चीखने-चिल्लाने पर दरवाजा बंद कर बेरहमी से पीटता है। साहब मुझे बचा लीजिए। वर्ना किसी दिन वह मार डालेगा। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सरायआकिल के एक गांव की एक युवती ने बताया कि उसकी शादी 19 मई 2021 को करारी क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वाले मायके से एक लाख रुपये के साथ ही बुलेट(मोटरसाइकिल) और भैंस की मांग करने लगे। विवाहिता ने मायके वालों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने असमर्थता जाहिर की। इसे लेकर कई बार बिरादरी की पंचायत हुई, लेकिन बात नहीं बनी। ससुरालियों का उत्पीड़न बढ़ता गया। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ कुकर्म करता है। दर्द से जब वह चीखने लगती है तो दरवाजा बंद कर उसे बेरहमी से पीटता है। 15 जनवरी को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने घटना की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति मैहर सरोज, ससुर राम सेवक, सास कलावती, जेठ कन्धई लाल, जेठानी रीता देवी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

#Crime #KaushambiNews #Harassing #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi News: प्रताड़ित करने पर पति समेत पांच ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज #Crime #KaushambiNews #Harassing #VaranasiLiveNews