Ayodhya News: सैकड़ों लोगों ने आयुक्त कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

अयोध्या। परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर चक्रतीर्थ मोहल्ले के सैकड़ों परिवारों को अपनी गृहस्थी बर्बाद होने की आशंका सता रही है। इसी आशंका और भय से परेशान चक्रतीर्थ मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष अपनी मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ 10.5-10.5 मीटर सड़क के बीचोंबीच से मार्ग पर चौड़ीकरण की योजना है। जबकि मार्ग के दोनों तरफ काफी सटे हुए मकान बने हैं, जिस पर मोहल्ले के लोग 4-5 पुश्तों से रह रहे हैं। यदि सड़क को दोनों तरफ चौड़ीकरण किया गया तो उन्हें अपूर्णनीय क्षति होगी। मोहल्लावासियों की मांग है कि यदि परिक्रमा मार्ग चौड़ा करना है तो उनके मकान के पीछे ले जाया जाये तो किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही भविष्य में परिक्रमा मार्ग की चौड़ाई 21 मीटर से ज्यादा भी करने में कोई असुविधा नहीं होगी। संवाद

#PublicProtestInAyodhya #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: सैकड़ों लोगों ने आयुक्त कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन #PublicProtestInAyodhya #VaranasiLiveNews