मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान भाजपा की चुनावी रणनीति की रीढ़ : सिद्धार्थन

गगरेट विधानसभा की संगठनात्मक बैठक में भाजपा ने दिखाया दम संवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों की अहम संगठनात्मक बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गगरेट–दौलतपुर मंडल अध्यक्ष नितिन ठाकुर और अजय ठाकुर ने की, जबकि भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को दिशा दी। संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी चुनाव में जीत की बुनियाद मजबूत बूथ संगठन पर ही टिकी होती है। उन्होंने बूथ अध्यक्षों को संगठन की रीढ़ बताते हुए निरंतर सक्रिय, जागरूक और समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान केवल नारा नहीं, बल्कि पार्टी की चुनावी रणनीति की रीढ़ है। प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने बूथ अध्यक्षों और उनकी टीम में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम है। वहीं, जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास ने कहा कि संगठनात्मक बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि पार्टी जमीनी स्तर पर पूरी तरह संगठित और सक्रिय है।प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने बैठक में बूथ स्तर पर संपर्क और संवाद तेज करने, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने तथा आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए ठोस रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी रश्मिधर सूद, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अमित शर्मा, जिला सह प्रभारी विशाल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष चैतन्य शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास, जिला पार्षद सुशील कालिया सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#MyBooth #StrongestCampaignIsTheBackboneOfBJP'sElectionStrategy:Siddharthan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान भाजपा की चुनावी रणनीति की रीढ़ : सिद्धार्थन #MyBooth #StrongestCampaignIsTheBackboneOfBJP'sElectionStrategy:Siddharthan #VaranasiLiveNews