Bihar News: सड़क हादसे में हार्डवेयर दुकानदार की मौत, सड़क पार करने के दौरान मैजिक वैन ने कुचला

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में हार्डवेयर दुकानदार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अमित कुमार दास सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार मैजिक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल अमित कुमार दास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी अमित कुमार दास के रूप में हुई है। मौत के बाद सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और सरकारी मुआवजे व लाभ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। यह भी पढ़ें-Bihar News:पटना में युवक की हत्या से हड़कंप, परिजन बोले- दोस्तों ने ही मारकर फेंक दिया अधिकारियों के पहुंचने पर शांत हुआ मामला घटना की सूचना पर मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन प्रदर्शनकारी प्रशासनिक अधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद अंचल अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस जांच में जुटी, वाहन जब्त मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल मैजिक वैन को जब्त कर लिया है, हालांकि वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: सड़क हादसे में हार्डवेयर दुकानदार की मौत, सड़क पार करने के दौरान मैजिक वैन ने कुचला #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaranasiLiveNews