Bihar News: मुजफ्फरपुर में शीतलहर का कहर, बर्फीली हवाओं से जनजीवन बेहाल, स्कूल बंद
मुजफ्फरपुर जिले में ठंड से फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। पूरा जिला अब भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है। लगातार गिरते तापमान और बर्फीली हवाओं के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। जिले में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा बन गया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन पूरे जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। लगातार गिरते पारे और ठंड के कारण सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। कड़ाके की ठंड का असर रेल परिचालन पर भी साफ तौर पर देखा जा रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ कम दूरी की मेमो और डेमो ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो रही है। कई ट्रेनें ठंड और कोहरे के कारण विलंब से चल रही हैं। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री ठंड से बचने के लिए सिमटे नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही, आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलाव की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में न्यूनतम तापमान करीब 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शाम होते ही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का असर और बढ़ जा रहा है, जिससे सुबह और शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़-फूंक का आरोप लगाकर परिजनों ने भगत को बनाया बंधक पिछले चार दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड में इजाफा हो रहा है। पछुआ हवा के चलने से कनकनी और बढ़ गई है, जिससे लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। घने कुहासे के कारण जिले में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में पारा तेजी से लुढ़क रहा है और अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड और भी बढ़ गई है। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक सन्नाटा और गहराता जा रहा है। जो वाहन और ट्रेनें चल भी रही हैं, उनकी रफ्तार में कमी देखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में भी ठंड का असर लगातार बना हुआ है और फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आगे भी हालात को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 08:25 IST
Bihar News: मुजफ्फरपुर में शीतलहर का कहर, बर्फीली हवाओं से जनजीवन बेहाल, स्कूल बंद #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews
