Bihar News: पोखर में डूबकर चार साल के मासूम की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में खेलते समय एक मासूम बच्चे की डूबकर मौत हो गई, जिससे इलाके में मातम छा गया। मृतक बच्चे की पहचान अयांश कुमार (4) के रूप में हुई है। अयांश के पिता हीरा कुमार और माता सलोनी कुमारी हैं। घटना जिराती टोला रोड स्थित धर्मेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास दास पोखड़ के निकट हुई। मिली जानकारी के अनुसार, अयांश की मां सलोनी कुमारी पूजा-अर्चना के लिए अपने बेटे के साथ मंदिर गई थीं। पूजा में व्यस्त रहने के दौरान अयांश खेलते-खेलते मंदिर के पास स्थित पोखर में चला गया और डूब गया। घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग बच्चे की खोजबीन में जुट गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की संयुक्त खोजबीन के बाद बच्चे को डूबा हुआ पाया गया और पानी से बाहर निकाला गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप मौके पर बच्चा का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और माता-पिता रो-रोकर बुरा हाल हैं। साहेबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अयांश कुमार मंदिर के पास पोखर में डूब गया था। शव को मौके से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पोखर में डूबकर चार साल के मासूम की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews