Bihar News: बिहार में कानून बेबस? लोहे की रॉड से युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को खैनी के खेत में लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और मारपीट के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो फकुली थाना क्षेत्र के रजला पंचायत अंतर्गत फतेहपुर कस्तूरी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग हाथों में लोहे की रॉड लिए एक युवक पर हमला कर रहे हैं। युवक अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करता है, लेकिन गिर पड़ता है। इसके बावजूद हमलावर उसे लगातार पीटते रहते हैं। पूरी घटना खैनी के खेत में घटित होती नजर आ रही है। पढे़ं:देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना हाल ही की है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं, इस घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले पर फकुली थाना प्रभारी विष्णु पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 10:45 IST
Bihar News: बिहार में कानून बेबस? लोहे की रॉड से युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
