Bihar News: अबकारी विभाग ने विदेशी शराब की लाखों की खेप की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ जारी

मुजफ्फरपुर जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बर में कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद अवैध शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए एक मैजिक वैन को रोका और उसकी जांच की। जांच के दौरान वाहन के स्टेयरिंग के नीचे भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई। ये भी पढ़ें-Bihar: दिल्ली जाने से पहले नितिन नवीन मंदिर गए, पिता को भी किया नमन; कहा- जो सोचा नहीं, वह भाजपा में ही संभव शराब को छुपाकर लाया जा रहा था गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राहुल कुमार और राजा बाबू, दोनों कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग मुजफ्फरपुर के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि नकली पैकेजिंग के जरिए शराब को छुपाकर लाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब को कैसे मंगवाया और सप्लाई किया जाता था। शराब के बॉक्स सेभारी हुई बोरियां। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, तीनों एक साथ बैठे हुए।

#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #IllegalLiquorSection #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 05:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: अबकारी विभाग ने विदेशी शराब की लाखों की खेप की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ जारी #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #IllegalLiquorSection #VaranasiLiveNews