Bihar News: बालू लोड ट्रक ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक फंसा, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
मुजफ्फरपुर जिले में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जिले के मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच 722 के करजा बाजार के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, सरैया की ओर से आ रही बालू लोड ट्रक ने पहले से खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे की ट्रक का अगला चेचिस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पढे़ं:देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर ओवरलोडेड बालू ट्रकों का आवागमन लगातार होता रहता है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी क्रम में आज भी हादसा हुआ। छपरा की ओर से आ रही बालू लोड ट्रक ने खड़ी ट्रक के पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रक का अगला चेचिस हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग चालक को ट्रक में फंसा हुआ पाया और चेचिस को काटकर उसे बाहर निकाला। करजा थाना के प्रभारी रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मारी गई, जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को सड़क किनारे साइड किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल घायल चालक की पहचान की जा रही है।
#CityStates #Crime #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 09:04 IST
Bihar News: बालू लोड ट्रक ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक फंसा, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती #CityStates #Crime #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
