Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में शीतलहर का प्रकोप तेज, घना कोहरा और पछुआ हवा बनी मुसीबत; पारा लुढ़का
मुजफ्फरपुर जिले में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, जबकि सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। देर शाम से अहले सुबह तक घने कोहरे और पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ गई है। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले में कुहासे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हो रहा है। पढे़ं:खेत देखने गए लापता व्यक्ति का गंगा किनारे मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप; परिजनों ने किया सड़क जाम मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान में भी करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। घने कोहरे के कारण सुबह के समय स्कूल बसों और बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। ठंड का असर अब आम लोगों की दिनचर्या और दैनिक गतिविधियों पर भी साफ नजर आने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। वहीं जिला प्रशासन ने भी ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurWeatherNews #MuzaffarpurLatestWeatherNews #BiharWeatherNews #BiharLatestWeatherNews #ColdWaveInBihar #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 06:55 IST
Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में शीतलहर का प्रकोप तेज, घना कोहरा और पछुआ हवा बनी मुसीबत; पारा लुढ़का #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurWeatherNews #MuzaffarpurLatestWeatherNews #BiharWeatherNews #BiharLatestWeatherNews #ColdWaveInBihar #BiharNews #VaranasiLiveNews
