Accident Today: ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक और छात्रा की मौत, परीक्षा से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
मुजफ्फरपुर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल फ्लाईओवर, एनएच-27 के पास हुआ। दुर्घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतकों की हुई पहचान मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी और मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है। दोनों बाइक पर सवार थे। परीक्षा देकर लौटने के दौरान दुर्घटना जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार अनुराधा कुमारी को जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज से परीक्षा दिलवाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। यह भी पढ़ें-'बिहार की लड़कियां 20 से 25 हजार रुपये में':अपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर भाजपा मंत्री के पति को कोर्ट ने थमाया नोटिस, फरवरी में सुनवाई परिजनों ने दी जानकारी मृतका के परिजन आमोद कुमार चौधरी ने बताया कि उनका परिवार पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्हें घटना की जानकारी पुलिस के माध्यम से मिली। उन्होंने बताया कि अनुराधा स्नातक की परीक्षा देने अपने गांव के अन्य साथियों के साथ आई थी, लेकिन वह बाइक पर कैसे सवार हुई, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। पुलिस की कार्रवाई और जांच अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह सड़क दुर्घटना हुई है। मृतकों में एक स्नातक की छात्रा पूर्वी चंपारण की रहने वाली है, जबकि युवक मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 17:30 IST
Accident Today: ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक और छात्रा की मौत, परीक्षा से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
