Bihar News: बिहार के इस जिले में 12 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश; जानें क्या रहेगा समय
मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 12 जनवरी से पुनः खोले जाएंगे। करीब दो सप्ताह से बंद स्कूलों के संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। ठंड में आंशिक गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव का आदेश जारी किया है। शीतलहर को ध्यान में रखकर जारी हुआ प्रशासनिक आदेश शीतलहर के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है। इसके तहत मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से पहले और अपराह्न 3:30 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा। 17 जनवरी तक प्रभावी रहेगा संशोधित समय जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 12 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में सभी विद्यालय प्रबंधन को अपने-अपने संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। परीक्षाओं को दी गई छूट आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी प्रभावित न हो और पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके। यह भी पढ़ें-Bihar Weather:बेगूसराय में कड़ाके की ठंड का असर, 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद; उच्च कक्षाओं का बदला समय अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश डीएम सुब्रत सेन ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई किए जाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। अभिभावकों से सहयोग की अपील जिला प्रशासन ने अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन और आम नागरिकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें। अत्यधिक ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजने और अनावश्यक रूप से खुले वातावरण में जाने से बचाने की सलाह दी गई है।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:29 IST
Bihar News: बिहार के इस जिले में 12 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश; जानें क्या रहेगा समय #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews
