Bihar News: रूम हीटर तापते वक्त बड़ा हादसा, आग की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलसे

मुजफ्फरपुर जिले में जारी भीषण ठंड के बीच रूम हीटर तापते समय बड़ा हादसा हो गया। सकरा थाना क्षेत्र में हीटर में लगी आग से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री गेट के पास फरीदपुर गांव की बताई जा रही है। घायल बुजुर्ग की पहचान 62 वर्षीय रामनाथ सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामनाथ सिंह घर में अकेले रूम हीटर ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके चीखने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर लोगों ने देखा कि हीटर में आग लग गई है और आग की चपेट में आकर उनका बेड भी जल रहा है। घर में उस समय कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और हीटर को वहां से हटाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस चुके थे। इसके बाद घटना की सूचना सकरा थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझाया। झुलसे हुए बुजुर्ग को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है। पढे़ं:देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल में डॉक्टरों से बुजुर्ग की स्थिति की जानकारी ली। पूरे मामले को लेकर अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी रामनिवास पाण्डे ने बताया कि सूचना मिली थी कि रूम हीटर तापने के दौरान बुजुर्ग के शरीर में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। हीटर की वजह से बुजुर्ग के बेड में भी आग लग गई थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज किया जा रहा है।

#CityStates #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 21:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: रूम हीटर तापते वक्त बड़ा हादसा, आग की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलसे #CityStates #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews