Bihar: मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास ओएचई तार टूटा, कई ट्रेनें प्रभावित, जहां-तहां खड़ी गाड़ियां; मरम्मत कार्य जारी

समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर जंक्शन और नरकटियागंज रेलवे रूट के बीच मंगलवार सुबह रेल परिचालन उस समय प्रभावित हो गया, जब मुजफ्फरपुर जंक्शन से महज 50 मीटर आगे अप लाइन पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार टूट गया। इस तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी रूट की ट्रेनें प्रभावित ओएचई तार टूटने के कारण रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी की ओर जाने वाली और वहां से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं। कई ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी रहीं, जबकि कुछ ट्रेनों को पूर्ववर्ती स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। इस वजह से करीब ढाई घंटे तक अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। मालगाड़ी चालक ने दी थी सबसे पहले सूचना रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से थोड़ा पहले एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी दौरान लोकोमोटिव पायलट ने ओएचई तार को टूटा हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर उस सेक्शन में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप विद्युत शाखा की टीम ने संभाला मोर्चा सूचना मिलते ही रेलवे की विद्युत शाखा की टीम मौके पर पहुंची और ओएचई लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। मरम्मत के दौरान जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर मालगाड़ी, लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लाइन को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। फाल्ट की आशंका, जांच जारी विद्युत शाखा के इंजीनियरों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ओएचई तार टूटने की वजह तकनीकी फाल्ट मानी जा रही है। हालांकि, वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। मरम्मत पूरी होने के बाद ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी जाएगी।ओ एच ई तार टूटा ट्रेन प्रभावित

#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास ओएचई तार टूटा, कई ट्रेनें प्रभावित, जहां-तहां खड़ी गाड़ियां; मरम्मत कार्य जारी #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #VaranasiLiveNews