Bihar News: मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, ससुरालजनों पर दहेज हत्या का लगा आरोप

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शादी महज तीन महीने पहले हुई थी। परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव की है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय ममता खातून, पति मोहम्मद सेराज के रूप में हुई है। मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि शादी के समय पांच लाख रुपये दहेज की मांग की गई थी, जिसमें से दो दिन पहले ही दो लाख रुपये दिए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार दहेज का दबाव बना रहा था और अंततः ममता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पढे़ं:जमुई में पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी मृतका के पिता मोहम्मद माजिद ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी पूरे धूमधाम से की थी। ममता उनकी चार बेटियों में सबसे छोटी थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस संबंध में अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, ससुरालजनों पर दहेज हत्या का लगा आरोप #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharNews #VaranasiLiveNews