Bihar Protest: मुजफ्फरपुर में बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पुतला दहन
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार और हिंसा के विरोध में मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर के कल्याणी चौक पर एकत्र होकर नारेबाजी की और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और वहां लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे कथित हमले और हत्याएं किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। पढे़ं:छपरा सदर अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया इस दौरान वक्ताओं ने भारत सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत ने अतीत में बांग्लादेश की मदद की है और वहां की सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में कथित रूप से बढ़ते कट्टरपंथ पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि हिंसा नहीं रुकी तो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसका विरोध और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए एकजुटता जरूरी है और इस मुद्दे पर पूरी दुनिया को आवाज उठानी चाहिए। बताया गया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 17:27 IST
Bihar Protest: मुजफ्फरपुर में बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पुतला दहन #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews
