Muzaffarnagar: नगर पालिका परिषद में जेई से हाथापाई, जमकर हंगामा, कर्मचारियों ने की हड़ताल, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर मेंनगर पालिका परिषद में पथ प्रकाश के प्रभारी अवर अभियंता जलकल के साथ एक युवक ने अभद्रता और मारपीट कर दी। वहीं नाराज पालिका कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए कामबंद कर हड़ताल कर दी और पालिका कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए टाउनहाल परिसर में प्रदर्शन किया। नगर पालिका में दोपहर के समय जब पथ प्रकाश विभाग में प्रभारी अवर अभियंता जलकल धर्मवीर सिंहअपने कार्यालय में पथ प्रकाश के कार्यों को निपटा रहे थे। तभी स्ट्रीट लाइट की शिकायत को लेकर पहुंचे सागर कश्यप की जेई से कहासुनी हो गई। इस दौरान पहले धक्का-मुक्की हुई और फिरयुवक ने अभद्रता की। इसके बाद युवक ने जेई के साथ हाथापाई कर डाली, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। उधर,नाराज कर्मचारी संगठन के नेताओं ओमवीर सिंह, तनवीर आलम, सुनील वर्मा के साथ कर्मियों ने कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए कामकाज ठप करने के साथ ही टाउनहाल में प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने जेई के साथ मारपीट की खबर ईओ हेमराज सिंह को दी। उन्होंने मामले में शिकायत दर्ज कराने को कहा तो सभी कर्मचारी जेई धर्मवीर सिंह के साथ शहर कोतवाली पहुंचे। यहां पर शहर कोतवाल के नाम धर्मवीर ने तहरीर दी। यह भी पढ़ें:UP:राम रहीम का तलवार से नया कारनामा, खूब हो रहा वायरल, आश्रम में भी जुट रही भीड़, पर नहीं टूटी पुलिस की नींद

#CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarNews #MuzaffarnagarMunicipalCouncil #MuzaffarnagarPolice #UpPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar: नगर पालिका परिषद में जेई से हाथापाई, जमकर हंगामा, कर्मचारियों ने की हड़ताल, जानें पूरा मामला #CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarNews #MuzaffarnagarMunicipalCouncil #MuzaffarnagarPolice #UpPolice #VaranasiLiveNews