Mandi News: लापता नाबालिग छात्रा का जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
सुंदरनगर (मंडी)। पुलिस चौकी निहरी के गांव डाहलू (मरहडा) क्षेत्र की एक सप्ताह से लापता नाबालिग छात्रा का क्षत-विक्षत शव निहरी के बडेहन जंगल में सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने ड्रोन की मदद से शव को खोज निकाला। पुलिस की टीम के साथ फोरेंसिक साइंस लैब की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाकर छानबीन शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त लापता लड़की के पिता भुवन देव ने की है।निहरी तहसील के तहत आने वाले गांव डाहलू (मरहडा) निवासी भुवन देव ने पुलिस में बेटी के लापता होने की रपट दर्ज करवाई है। भुवन देव की ओर से दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। 29 दिसंबर को अचानक वह लापता हो गई। दो से तीन दिनों तक परिवार के सदस्यों ने उसकी हर जगह खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद एक जनवरी को पुलिस चौकी निहरी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होंगे।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि शव को बरामद कर लिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को केंद्र में रख कर जांच कर रही है।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 23:09 IST
Mandi News: लापता नाबालिग छात्रा का जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
