Mussoorie: पहाड़ों की रानी में विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग आगाज, पहली बार हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का सांस्कृतिक यात्रा के साथ शानदार आगाज हो गया है। विभिन्न सांस्कृतिक दलों, कलाकारों ने ढोल दमाऊ और लोक गीतों के साथ सांस्कृतिक यात्रा निकाली। कार्निवाल का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधिवत शुभारंभ किया। कार्निवाल की सांस्कृतिक यात्रा में पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। 24 से 29 दिसंबर तक शहर के चौक चौराहों, पर्यटन स्थलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी। लंढौर सर्वे मैदान से लेकर लाइब्रेरी चौक तक आयोजित सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड के लोक कलाकारों, सांस्कृतिक दलों, सामाजिक कार्यक्रताओं, स्कूली छात्राओं सहित राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने शिरकत की। Nainital:विंटर कार्निवाल की स्टार नाइट में बवाल, 15 मिनट तक रोका परमिश वर्मा का शो, बेकाबू भीड़ ने कुर्सियां सांस्कृतिक यात्रा का शुभारंभ मसूरी महोत्सव समिति सचिव एवं एसडीएम राहुल आनंद एवं पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया है। इस दौरान लाइब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंड टीम ने शानदार प्रस्तुति दी है। साथ ही मंगल गीतों का भी आयोजन किया गया ।
#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #MussoorieWinterlineCarnival2025 #WinterlineCarnival #MussoorieWinterline #Winterline #Mussoorie #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:56 IST
Mussoorie: पहाड़ों की रानी में विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग आगाज, पहली बार हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #MussoorieWinterlineCarnival2025 #WinterlineCarnival #MussoorieWinterline #Winterline #Mussoorie #VaranasiLiveNews
