Holi 2025: शाहजहांपुर में होली पर बरसेंगे सौहार्द के फूल, मुस्लिम समाज के लोग करेंगे 'लाट साहब' का स्वागत

शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस में मुस्लिम बहुल क्षेत्र किला में सौहार्द के फूल बरसेंगे। यहां के मुस्लिमसमाज के लोगों ने अधिकारियों के सामने लाट साहब पर फूल बरसाकर एकता की मिसाल कायम करने का वादा किया। स्पष्ट कियाकि सौहार्द पर आंच नहीं आने देंगे। इस बार जुमे की नमाज और होली एक साथ होने के कारण पुलिस और प्रशासन चिंतित है। त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिएपुलिस काफी मशक्कत कर रही है। शहर में होली पर लाट साहब का जुलूस किला क्षेत्र से होकर निकलता है। यहां पर मुस्लिम बहुलइलाका होने के चलते खतरा बना रहता है। ये भी पढ़ें-यहां होती है जूतामार होली:शाहजहांपुर में निकलता है 'लाट साहब' का जुलूस, 300 साल पुरानी है ये अनूठी परंपरा इसी के चलते गत वर्ष की तरह किला मोहल्ला के निवासी मेहंदी हसन खान के प्रयास से मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक हुई।इसमें मुस्लिम समाज के लोग भी जुटे। अतिथि के तौर पर एसपी राजेश एस., एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।जुलूस कमेटी के पदाधिकारी और गणमान्य लोगों ने मंथन किया।

#CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #Holi2025 #LaatSahabJuloos #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Holi 2025: शाहजहांपुर में होली पर बरसेंगे सौहार्द के फूल, मुस्लिम समाज के लोग करेंगे 'लाट साहब' का स्वागत #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #Holi2025 #LaatSahabJuloos #Police #VaranasiLiveNews