Haridwar: साहब कैसे करें बेटी की शादी...पलभर में बदल गई कई लोगों की जिंदगी, कोतवाली में पीड़ितों की आपबीती

साहब अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए मेहनत मजदूरी कर पाई-पाई जोड़कर खाते में खून-पसीने की कमाई को जमा कर रहे थे। कुछ समय बाद शादी करने की तैयारी करनी थी। बस अगले माह ही रुपये निकालकर शादी का सामान खरीदना था। साहब, आरोपी को पकड़कर हमारी मेहनत की कमाई को वापस दिलवा दीजिए। पैसे न मिले तो हम बर्बादहो जाएंगे। मिनी बैंक संचालक के खाताधारकों के पैसे लेकर भागने के बाद कोतवाली पहुंचे लोग पुलिस अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुना रहे थे। अधिकांश लोग अपने बच्चों की शादी के लिए पैसे जोड़कर खातों में जमा कर रहे थे। जबकि कोई मकान बनाने तो कोई अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ रहा था। अधिकांश मजदूर तबके के लोग अपने पैसे खातों में जमा करते थे। आरोपी संचालक अब्दुल रज्जाक के भाग जाने के बाद लोगों की जिंदगीभर की मेहनत की कमाई पलभर में चली गई। कोतवाली में कई महिलाएं और युवक अपनी रकम को लेकर रोने लगे। एक युवक फफक-फफकर रो पड़ा। जिसे वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने दिलासा देकर बमुश्किल शांत कराया।

#CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #MuslimFundOperator #Muslim #Fund #Lci1 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar: साहब कैसे करें बेटी की शादी...पलभर में बदल गई कई लोगों की जिंदगी, कोतवाली में पीड़ितों की आपबीती #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #MuslimFundOperator #Muslim #Fund #Lci1 #VaranasiLiveNews