Tesla: मस्क की कंपनी ने एनर्जी स्टोरेज में तोड़े सारे रिकॉर्ड, वाहन डिलीवरी में लगातार दूसरे साल पिछड़ी टेस्ला

टेस्ला के लिए साल 2025 ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी चुनौतीपूर्ण रहा। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने इस वर्ष की चौथी तिमाही में करीब 418,227 वाहनों की डिलीवरी की, जो पिछले साल (482,579) की तुलना में कम है। पूरे पिछले साल का लेखा-जोखा देखें तो कंपनी ने कुल 1,636,129 वाहनों की डिलीवरी की। जबकि 2024 में ये आंकड़ा 1,747,988 था। जोकि लगातार दूसरे वर्ष टेस्ला की सालाना डिलीवरी में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट का असर कंपनी के राजस्व पर भी पड़ा। इसमें पिछले 12 महीनों के दौरान 1.56 प्रतिशत की कमी देखी गई, हालांकि कंपनी की बैलेंस शीट अब भी मजबूत है। उसके पास कर्ज के मुकाबले अधिक नकदी उपलब्ध है। ये भी पढ़े:Car Theft: क्या आपकी कार पर है किसी और की नजर जानिए कैसे GPS लगाकर दोबारा चोरी हो रही हैं बिकी हुई गाड़ियां विश्लेषक के अनुमान से ज्यादा ग्रोथ वाहन सेगमेंट में सुस्ती के बावजूद टेस्ला के ऊर्जा भंडारण व्यवसाय ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने 2025 की चौथी तिमाही में 14.2 GWh ऊर्जा भंडारण उत्पादों की तैनाती की। जबकि विश्लेषकों ने सिर्फ 13.4 GWh तक ही अनुमान लगाया था। टेस्ला ने 2025 के दौरान कुल 46.7 GWh की क्षमता तैनात की, जो 2024 के 31.4 GWh के मुकाबले एक बड़ी ग्रोथ है। ये कंपनी के इतिहास में ऊर्जा क्षेत्र का सबसे सफल वर्ष साबित हुआ है। इससे ये साफ होता है कि टेस्ला अब केवल एक कार कंपनी न रहकर एक व्यापक ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में उभर रही है। ये भी पढ़े:AAI Alert: कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, एयरपोर्ट जाने से पहले देखें फ्लाइट स्टेटस व ये जरूरी हेल्पलाइन नंबर क्या लौटेगी टेस्ला की रफ्तार फिलहाल निवेशकों की निगाहें अब 28 जनवरी 2026 को होने वाली अर्निंग कॉल पर हैं। टेस्ला के पास 2026 के लिए कई बड़े ट्रिगर्स मौजूद हैं। वर्तमान में टेस्ला का स्टॉक 438.07 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है और बाजार को उम्मीद है कि 2026 में कई नए प्रोजेक्ट्स कंपनी की किस्मत बदल सकते हैं। इनमें चीन और यूरोप में फुल सेल्फ-ड्राइविंग का विस्तार, बहुप्रतीक्षित रोबोटैक्सी बाजार में प्रवेश और साइबरकैब का परिचय शामिल है। इसके अलावा, टेस्ला सेमी ट्रक का बड़े पैमाने पर उत्पादन और ऑप्टिमस' ह्यूमनॉइड रोबोट का व्यावसायिक लॉन्च ऐसे प्रमुख कारक हैं जो 2026 में कंपनी की ग्रोथ को फिर से पटरी पर ला सकते हैं।

#Automobiles #National #TeslaReport2025 #ElonMusk #EnergyStorage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tesla: मस्क की कंपनी ने एनर्जी स्टोरेज में तोड़े सारे रिकॉर्ड, वाहन डिलीवरी में लगातार दूसरे साल पिछड़ी टेस्ला #Automobiles #National #TeslaReport2025 #ElonMusk #EnergyStorage #VaranasiLiveNews