Good News: अब हाथरस जंक्शन पर सातों दिन ठहरेगी मुरी एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया आदेश
उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर सप्ताह में चार दिन रुकने वाली मुरी एक्सप्रेस का अब सातों दिन ठहराव होगा। रेलवे ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 7 सितंबर से अब जम्मू तवी से टाटानगर जाने वाली मुरी एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। वहीं शिकोहाबाद स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर दो मुरी एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है। इसमें जम्मू तवी से टाटानगर तक चलने वाली मुरी एक्सप्रेस का कोरोना काल के बाद हाथरस जंक्शन पर ठहराव बंद कर दिया गया था, जबकि सप्ताह में चार दिन चलने वाली जम्मू तवी से संबलपुर जाने वाली ट्रेन को यहां ठहराव दिया गया था। अब दोनों ही ट्रेनों का ठहराव हाथरस जंक्शन स्टेशन पर होगा। अब सातों दिन की मुरी एक्सप्रेस हाथरस में रुकेगी। पीआरओ प्रयागराज अमित कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।
#CityStates #Hathras #MuriExpressTrain #HathrasJunctionRailwayStation #HathrasNews #RailwayOrder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 22:32 IST
Good News: अब हाथरस जंक्शन पर सातों दिन ठहरेगी मुरी एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया आदेश #CityStates #Hathras #MuriExpressTrain #HathrasJunctionRailwayStation #HathrasNews #RailwayOrder #VaranasiLiveNews
