वृंदावन: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से अभद्रता, बुलानी पड़ गई पुलिस; चार ट्रॉली सामान जब्त
मथुरा दरवाजा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पहुंची नगर निगम की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। टीम में शामिल कर्मचारियों से अभद्रता की। निगम अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी उसके बाद निगम की टीम ने फुटपाथ और मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया और सामान जब्त किया। निगम की इस कार्रवाई से हलचल मच गई। शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक के निर्देश में प्रवर्तन दल और निगम कर्मचारियों की टीम सीएफसी चौराहा से विद्यापीठ चौराहा तक अतिक्रमण हटाने पहुंची। सीएफसी चौराहा पर नाले के ऊपर लोगों ने अस्थाई निर्माण कर सामान रख उसे घेर लिया। इसके अलावा मार्ग एवं फुटपाथ पर भी अतिक्रमण कर लिया। निगम की टीम के सामान जब्त करने पर दुकानदारों ने विरोध किया। कर्मचारियों से अभद्रता की। नोकझोंक होने पर अपर नगर आयुक्त ने पुलिस बुला ली। अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख विरोध कर रहे लोग मौके से भाग गये। पुलिस की मौजूदगी में निगम ने मार्ग पर रखा सामान जब्त किया। इसके बाद टीम ने परिक्रमा मार्ग एवं छटीकरा मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने बताया कि पुलिस ने नगर के अतिक्रमण वाले छह मार्ग चिह्नित किए हैं। इन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने पर सामान जब्त किया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। अभियान के दौरान चार ट्रैक्टर ट्रॉली सामान जब्त किया गया।
#CityStates #Mathura #Vrindavan #AntiEncroachmentDrive #MunicipalCorporation #MathuraGateArea #PoliceAction #EncroachmentRemoval #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 01:59 IST
वृंदावन: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से अभद्रता, बुलानी पड़ गई पुलिस; चार ट्रॉली सामान जब्त #CityStates #Mathura #Vrindavan #AntiEncroachmentDrive #MunicipalCorporation #MathuraGateArea #PoliceAction #EncroachmentRemoval #VaranasiLiveNews
