Kullu News: मनाली में नगर परिषद की टीम ने हटाए एक दर्जन अवैध कब्जे

मालरोड और आईबैक्स चौक से अस्पताल तक फुटपाथ पर किए कब्जे करवाए खालीबीते शुक्रवार को हुआ था जमकर हंगामा, दूसरे दिन भी जारी रही कब्जे हटाने की मुहिमसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी में अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाकर दुकानदारी चला रहे लोगों पर नगर परिषद ने शिकंजा कस दिया है। मालरोड और आईबैक्स चौक से अस्पताल तक फुटपाथ पर किए गए कब्जों को खाली करवा दिया गया है। शनिवार को भी नगर परिषद ने लगभग एक दर्जन कब्जे हटाए। कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को नगर परिषद ने कार्रवाई की थी। इसको लेकर रात को काफी हंगामा हुआ। इसमें तीन लोग गिरफ्तार भी किए गए। इसी कड़ी में शनिवार को भी नगर परिषद की कार्रवाई जारी रही। रामबाग से परिधि गृह तक फुटपाथ के किनारे रेहड़ी लगाकर कार्य करने वालों को हटाया गया। इस दौरान लगभग दस कब्जे नगर परिषद ने हटाए। इनमें मोमोज, सिड्डू और मक्की बेचने वाले शामिल हैं। कुछ गुलाब जामुन बेचने वालों को भी टीम ने खदेड़ दिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया ने बताया कि नगर परिषद ने पहले ही वेंडर एरिया बना रखे हैं। 2018 में टाउन वेंडर कमेटी भी बनी है। इसमें 122 स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत हुए हैं। वेंडिंग के लिए स्कूल के समीप, बस स्टैंड के समीप, सियाली महादेव मंदिर के समीप, हिडिंबा मंदिर के समीप, रामबाग में जगह दी गई है। इसके अलावा अन्य किसी भी स्थान पर रेहड़ी-फड़ी नहीं लगाई जा सकती है। ऐसे में फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानदारी करने वालों को हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम ने कइयों का सामान भी जब्त किया गया।--एसडीएम के पास पेश किए तीनों शुक्रवार रात को हंगामे के दौरान गिरफ्तार तीन युवाओं को शनिवार को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। यहां से तीनों को छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में दो दिल्ली और एक मनाली निवासी शामिल था।--

#MunicipalCouncilTeamRemovedADozenIllegalEncroachmentsInManali. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मनाली में नगर परिषद की टीम ने हटाए एक दर्जन अवैध कब्जे #MunicipalCouncilTeamRemovedADozenIllegalEncroachmentsInManali. #VaranasiLiveNews