Bareilly News: गृहकर वसूली के लिए अभियान चलाएगा नगर निगम, कर विभाग की टीम को किया गया अलर्ट
वित्तीय वर्ष में महज डेढ़ माह बाकी हैं। ऐसे में गृहकर वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। इसके लिए टीमें गठित कर ली गई हैं। शासन ने हर हाल में 129 करोड़ के वसूली लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। बकायेदारों से गृह, जल और सीवर कर की वसूली निगम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। इसको लेकर नगर आयुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को कर निरीक्षकों का लक्ष्य निर्धारित कर वसूली तेज करने के निर्देश दिए हैं। एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे बड़े बकायेदारों के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई भी की जाएगी। इसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MunicipalCorporation #HouseTax #NagarNigam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 16:02 IST
Bareilly News: गृहकर वसूली के लिए अभियान चलाएगा नगर निगम, कर विभाग की टीम को किया गया अलर्ट #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MunicipalCorporation #HouseTax #NagarNigam #VaranasiLiveNews
