Una News: नगर निगम ने एनएच किनारे से हटाए अवैध रेहड़ी फड़ी धारक
सब्जी और करेट जब्त, रेहड़ी संचालकों को दी सख्त चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। प्रशासन की ओर से शहर में नो वेंडिंग और नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसे लेकर नगर निगम को भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद कुछ रेहड़ी-फड़ी संचालकों ने ट्रक यूनियन के समीप बनाए गए वेंडिंग जोन में रेहड़ी लगाने के बजाय एनएच किनारे अवैध रूप से सामान सजा लिया।मामले की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए सब्जियां और करेट आदि जब्त किए। इस दौरान कर्मचारियों ने रेहड़ी संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए दोबारा रेहड़ी-फड़ी न लगाने के निर्देश दिए। शहर में नो वेंडिंग जोन घोषित किए जाने के तहत मिनी सचिवालय से रक्कड़ के समीप ओम भुजिया भंडार तक का क्षेत्र रेहड़ी-फड़ी और पार्किंग के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद मंगलवार को कुछ रेहड़ी-फड़ी संचालकों ने जूड़ियो शोरूम के समीप अवैध रूप से रेहड़ी लगाकर दुकानें सजा लीं। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से लगी रेहड़ियों को हटाया। कार्रवाई के चलते रेहड़ी-फड़ी संचालकों में हड़कंप मच गया।नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम प्रबंधन ने कहा कि जब रेहड़ी-फड़ी के लिए वेंडर मार्केट विकसित की गई है, तो इसके अलावा किसी अन्य स्थान पर रेहड़ी-फड़ी नहीं लगने दी जाएगी। निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे खरीदारी के लिए वेंडर मार्केट में ही आएं। नियमों का उल्लंघन करने पर सामान जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संयुक्त आयुक्त नगर निगम ऊना मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुछ रेहड़ी-फड़ी संचालकों ने एनएच किनारे अवैध रूप से रेहड़ी लगाई थी। नगर निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सामान जब्त कर कार्रवाई की है।
#MunicipalCorporationRemovedIllegalStreetVendorsFromNHSide #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:45 IST
Una News: नगर निगम ने एनएच किनारे से हटाए अवैध रेहड़ी फड़ी धारक #MunicipalCorporationRemovedIllegalStreetVendorsFromNHSide #VaranasiLiveNews
