Bareilly News: नगर निगम के जेई अरुण कुमार निलंबित, लापरवाही बरतने वाले अन्य अभियंताओं पर भी गिरेगी गाज

बरेली नगर निगम के अवर अभियंता अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले अन्यअभियंताओं पर भी अब गाज गिरना तय माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक दो अन्य जेई की भी फाइलें तैयार कर ली गई हैं,जो शासन को भेजी जा रही है। वहीं नगर आयुक्त के सख्त रवैये के बाद हुई कार्रवाई से नगर निगम में खलबली मची हुई है। नगर आयुक्त के मुताबिक जेई अरुण कुमार ने कई विकास कार्यों को बिना सक्षम स्तर से स्वीकृत कराए कराया है। इसमें वार्ड 80 मेंस्वीकृत कार्य स्थल को परिवर्तित कर दूसरी जगह निर्माण कराने, आवास विकास और राजेंद्रनगर क्षेत्र में नियमों के विपरीत निर्माणकार्य कराया गया है। वहीं उन्हें फर्म को फायदा पहुंचाने के उद्देशय से अंतिम बिल में कार्य को सही तिथि से दो वर्ष पूर्ण दिखाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि भी दीगई थी। इस मामले में सोमवार को नगर आयुक्त ने शासन को अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजाथा। बुधवार को जेई अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

#CityStates #Bareilly #JuniorEngineer #Suspend #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नगर निगम के जेई अरुण कुमार निलंबित, लापरवाही बरतने वाले अन्य अभियंताओं पर भी गिरेगी गाज #CityStates #Bareilly #JuniorEngineer #Suspend #VaranasiLiveNews