Bihar News: ट्रक की टक्कर से युवक की जान, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क, उठाई ये बड़ी मांग

मुंगेर जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को बरियारपुर–खड़गपुर मुख्य मार्ग (एनएच-333) पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शामपुर थाना क्षेत्र के सती स्थान पुल के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरियारपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान शामपुर थाना क्षेत्र के निवासी बीरेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि रजनीश अपने मित्र अभिषेक कुमार के साथ बाइक से ऋषिकुंड पिकनिक मनाने जा रहा था। इस दुर्घटना में अभिषेक कुमार को हल्की चोटें आईं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। पढे़ं:कार से ओवरटेक कर ट्रक लूट की साजिश, खलासी की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और फरार ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-333 को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलने पर शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासनिक आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे के बाद सड़क जाम हटाया जा सका, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

#CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 07:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: ट्रक की टक्कर से युवक की जान, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क, उठाई ये बड़ी मांग #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews