IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने चोटिल गजानफर की जगह इस क्रिकेटर को किया शामिल, मिस्ट्री स्पिनर के नाम से है मशहूर
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है। गजानफर चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। 18 वर्षीय गजानफर को फ्रैक्चर हुआ था। वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएंगे। गजानफर को अफगानिस्तान के हालिया जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा नीलामी में उभरते हुए 18 वर्षीय ऑफ स्पिनर गजानफर को 4.80 करोड़ रुपये में साइन किया था।एमआई ने एक बयान में कहा, 'मुंबई इंडियंस गजानफर के शीघ्र स्वस्थ होने और मुजीब का इस परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करता है।' मुजीब अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तुरंत प्रभाव डाला। उन्होंने 17 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह मिस्ट्री स्पिनर के नाम से भी मशहूर हैं। मुजीब ने 250 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं और लगभग 6.5 की इकोनॉमी से 270 से ज्यादा विकेट लिए हैं। आईपीएल में मुजीब कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह अफगानिस्तान के लिए 75 वनडे, 49 टी20 और एक टेस्ट खेल चुके हैं। टेस्ट में मुजीब ने एक विकेट, वनडे में 101 विकेट और टी20 में 63 विकेट लिए हैं। ओवरऑल 256 टी20 में वह 275 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में मुजीब ने 19 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।
#CricketNews #International #Ipl2025 #MumbaiIndians #MujeebUrRahman #InPlaceOf #InjuredGhazanfar #AllahGhazanfar #FamousAs #MysterySpinner #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:32 IST
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने चोटिल गजानफर की जगह इस क्रिकेटर को किया शामिल, मिस्ट्री स्पिनर के नाम से है मशहूर #CricketNews #International #Ipl2025 #MumbaiIndians #MujeebUrRahman #InPlaceOf #InjuredGhazanfar #AllahGhazanfar #FamousAs #MysterySpinner #VaranasiLiveNews
