BMC Poll: झुग्गी-झोपड़ी मुक्त मुंबई, बिना ब्याज लोन; महायुति के घोषणापत्र में और क्या-क्या एलान?

मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से पहले रविवार कोमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ मिलकर बीएमसी चुनावों के लिए महायुति का संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया।महायुति गठबंधन ने अपने व्यापक घोषणापत्र में BEST बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट और शहर को बांग्लादेशी प्रवासियों से 'मुक्त' करने का वादा किया है। घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा किहम 5 साल बाद जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और दिखाएंगे कि हमने क्या हासिल किया है। हम मराठियों को मुंबई छोड़ने नहीं देंगे; हम उन्हें यहीं घर देंगे। कुछ लोग सिर्फ मराठियों के घरों की बातें करते हैं, लेकिन महायुति करके दिखाती है। हम डेवलपर्स नियुक्त करेंगे, और अगर वे काम नहीं करते हैं, तो MHADA (महायुति प्रशासन) काम अपने हाथ में ले लेगा। हम झुग्गीवासियों, फुटपाथ पर रहने वालों और बीएमसी के सफाई कर्मचारियों को घर देंगे। मुंबई को बांग्लादेशियों से मुक्त का वादा देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम मुंबई को बांग्लादेशियों से मुक्त कराएंगे। हमने अब तक सबसे अधिक बांग्लादेशियों को निर्वासित किया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से हम 100% बांग्लादेशियों की पहचान करके उन्हें निर्वासित करेंगे। एआई टूल 6 महीने में तैयार हो जाएगा। हम अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करके उन्हें निर्वासित करेंगे। फडणवीस ने आगे कहा किबीएमसी स्कूलों को कौशल-उन्मुख बनाएंगे और मराठी भाषा सीखने के लिए प्रयोगशालाएं स्थापित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने शानदार काम किया है इसे और बेहतर बनाते रहेंगे। हम 2060 की आबादी के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे और नदियों में सीवेज को रोकेंगे। नदियों को साफ करने और मुंबई को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रतिष्ठित परियोजनाओं पर 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये भी पढ़ें:PM Modi:'सोमनाथ को तोड़ने वाले इतिहास में सिमटे, आज भी विरोधी ताकतें सक्रिय'; पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी की छूट, ब्याज मुक्त लोन उन्होंने आगे कहा किमेट्रो, वाटर टैक्सी और सतत परिवहन पर काम करेंगे। सभी यात्रा जरूरतों के लिए एक मुंबई ऐप। हम सड़कों पर भीड़ कम करेंगे, एक्सप्रेसवे बनाएंगे और मुंबई को एक बेहतर शहर बनाएंगे। सड़कों को गड्ढों से मुक्त किया जाएगा। बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी की छूट और बहनों के लिए 1 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। हम सुरक्षित शहर के लिए एआई का उपयोग करेंगे, वर्षा जल प्रबंधन करेंगे और मुंबई को स्मार्ट बनाएंगे। सीएम ने दावा किया कि बीएमसी में बदलाव लाएंगे और मुंबई की सभी महिलाओं के लिए काम करेंगे। BEST बेड़े में होंगी 10,000 बसें घोषणापत्र में परिवहन और महिलाओं की सुरक्षा पर प्रमुखता से जोर दिया गया है। फडणवीस ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) बेड़े को लगभग 5,000 से बढ़ाकर 10,000 बसें करना, इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करना और महिला यात्रियों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट देना है।फडणवीस ने कहा कि हम मुंबई को बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से मुक्त करेंगे। IIT की मदद से हम बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक AI टूल विकसित करेंगे। ये भी पढ़ें:PM Post:'उनके दिमाग में ट्यूबलाइट', असम CM की हिंदू PM वाली टिप्पणी से भड़के ओवैसी; कसा तंज, जानें पूरा मामला हमारा लक्ष्य 30-35 लाख घर बनाना: शिंदे उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। बालासाहेब ठाकरे का सपना आज भी जिंदा है। हमारा विकास मराठियों के लिए है। हम उनके लिए मल्टीप्लेक्स थिएटर बनाएंगे! मराठियों के लिए दस गुना ज़्यादा काम करेंगे। मुंबई को उसके लोगों को वापस सौंपना होगा। झुग्गी-झोपड़ी मुक्त मुंबई बालासाहेब का सपना था। हम घाटकोपर में 17,000 लोगों के लिए एसआरए (SRA) परियोजना पर काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 30-35 लाख घर बनाना है। हम मुंबई को फिनटेक सिटी, फिनटेक कैपिटल बनाएंगे। हम विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित कर रहे हैं। बेस्ट में हमने महिलाओं को 50% आरक्षण देने का फैसला किया है। मुंबई को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम 17,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हम सभी सड़कों को मजबूत करेंगे और मुंबई को गड्ढों से मुक्त बनाएंगे। अन्य वीडियो

#IndiaNews #Maharashtra #National #BmcPolls #MahayutiMumbaiPollManifesto #MahayutiManifesto #MahayutiAlliance #MaharashtraCivicPolls #MumbaiLocalBodyElection #BjpShivsenaAlliance #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BMC Poll: झुग्गी-झोपड़ी मुक्त मुंबई, बिना ब्याज लोन; महायुति के घोषणापत्र में और क्या-क्या एलान? #IndiaNews #Maharashtra #National #BmcPolls #MahayutiMumbaiPollManifesto #MahayutiManifesto #MahayutiAlliance #MaharashtraCivicPolls #MumbaiLocalBodyElection #BjpShivsenaAlliance #VaranasiLiveNews