Gurugram News: टावर ऑफ जस्टिस में जल्द बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग, मिलेगी राहत

कोर्ट रोड पर बन रहे सात मंजिला भवन के बचे कार्यों को पूरा कराने में जुटा लोक निर्माण विभाग नंबर गेम- 400 कार हो सकेंगी पार्कअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। लोक निर्माण विभाग टावर ऑफ जस्टिस (न्याय का टावर) के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने में जुटा है। टावर ऑफ जस्टिस में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जा रही है। इसमें 400 कार पार्क हो सकेंगी और तीन लिफ्ट लगाई जाएंगी। प्रदेश सरकार कोर्ट रोड पर सात एकड़ में टावर ऑफ जस्टिस का निर्माण करा रही है। सात मंजिला इस भवन में कुल 56 कोर्ट होंगी। पहली मंजिल पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत होगी। दूसरे से छठे तल तक 10-10 अदालतें बनेंगी। सातवीं मंजिल पर पांच अदालतें होंगी। सबसे ऊपर जज व वकील पुस्तकालय समेत कैंटीन बनेगी। इसका करीब 90 फीसदी काम हो चुका है। परिसर में बैंक, डाकघर, जिला बार पुस्तकालय, कैंटीन, जिला अटॉर्नी कार्यालय और मध्यस्थता कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना। इस भवन को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जा रहा है। साथ ही, जांच अधिकारियों के लिए, कैदियों और डॉक्टरों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लेने के लिए अलग कमरे होंगे। हालांकि टावर ऑफ जस्टिस के निर्माण पर साल 2017 में काम शुरू हुआ था और साल 2020 तक कार्य पूरा होना था। करीब 250 करोड़ की परियोजना कई कारणों से निर्माण कार्य पीछे चल रही है।लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह राणा ने बताया कि टावर ऑफ जस्टिस के बचे कार्यों को सिरे चढ़ाया जा रहा है। विभाग सभी कार्यों को जल्द पूरा कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि टावर ऑफ जस्टिस में तीन मंजिला मल्टीस्टोरी पार्किंग का इंतजाम कराया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कोर्ट में आने वाले लोगों के 400 वाहनों के पार्क करने की सुविधा मिलेगी। कोर्ट रोड पर एफओबी बनाने की योजनाटावर ऑफ जस्टिस के सामने कोर्ट रोड पर एफओबी निर्माण की योजना है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एफओबी का डीपीआर तैयार करा लिया है। सीईओ की मंजूरी पर सिरे चढ़ाया जाएगा। एफओबी स्टेनलेस स्टील की होगी। इसमें सीढ़ियां, एस्कलेटर और लिफ्ट भी होगी। इसका डिजाइन भी खास होगा क्योेंकि इस रोड पर कोर्ट, पुलिस कमिश्नर कार्यालय, एससीईआरटी, वन विभाग, हरेरा के अलावा लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस भी हैं।

#Multi-storyParkingWillSoonBeBuiltInTheTowerOfJustice #ProvidingRelief #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: टावर ऑफ जस्टिस में जल्द बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग, मिलेगी राहत #Multi-storyParkingWillSoonBeBuiltInTheTowerOfJustice #ProvidingRelief #VaranasiLiveNews