MSME For Bharat: मुजफ्फरनगर में चुनौतियों व समाधान पर हुआ मंथन, उद्यमियों को मिले बेहतर भविष्य के संकेत

मुजफ्फरनगर में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की चुनौतियों और उनके समाधान पर मंथन शुरू हो चुका है। पेपर, लोहा, दवा, कृषि उपकरण समेत जिले के अन्य उद्योगों और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जानी है। मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई सभागार में दोपहर ढाई बजे से पंजीकरण शुरू कर दिए गए। इसके बाद कॉन्क्लेव शुरू किया गया।कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। वह यहांसरकार की उद्यमियों, व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भीजानकारी देंगे। मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीएम उमेश मिश्रा, पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर, उद्योग उपायुक्त जैस्मिन फौजदार समेत अन्य अतिथि शामिल हो रहे हैं।

#CityStates #Muzaffarnagar #मुजफ्फरनगरMsmeकॉन्क्लेव #सूक्ष्मलघुमध्यमउद्योग #उद्योगचुनौतियांसमाधान #कपिलदेवअग्रवालकार्यक्रम #MuzaffarnagarMsmeConclave #SmallMediumIndustriesDiscussion #MsmeChallengesSolutions #KapilDevAgarwal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MSME For Bharat: मुजफ्फरनगर में चुनौतियों व समाधान पर हुआ मंथन, उद्यमियों को मिले बेहतर भविष्य के संकेत #CityStates #Muzaffarnagar #मुजफ्फरनगरMsmeकॉन्क्लेव #सूक्ष्मलघुमध्यमउद्योग #उद्योगचुनौतियांसमाधान #कपिलदेवअग्रवालकार्यक्रम #MuzaffarnagarMsmeConclave #SmallMediumIndustriesDiscussion #MsmeChallengesSolutions #KapilDevAgarwal #VaranasiLiveNews