Mandi News: एमआर और रायल इलेवन ने जीते क्रिकेट मैच
मंडी। नामधारी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से पड्डल मैदान में आयोजित सतगुरु प्रताप सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गए। क्लब के महासचिव राजेंद्र राजा ने बताया कि पहला मैच दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुआ। यह मैच एमआर इलेवन और रामनगर के बीच खेला गया। इसमें रामनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर की पूरी टीम 71 रन पर आउट हो गई। इसमें अजय ने महत्वपूर्ण 28 रन का योगदान दिया। एमआर इलेवन की टीम की ओर से कप्तान कुलवीर ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर इलेवन की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अनिल ने घायल होने के बाद भी नाबाद 34 रन बनाए। दूसरा मैच ग्रीन वारियर्स और रायल इलेवन के बीच खेला गया। ग्रीन वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ग्रीन वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल इलेवन ने पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज बाबी ने 47 रन और चिराग ठाकुर ने 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रायल इलेवन की टीम इस मैच विजयी रही। संवाद
#MRAndRoyalElevenWonTheCricketMatch #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:17 IST
Mandi News: एमआर और रायल इलेवन ने जीते क्रिकेट मैच #MRAndRoyalElevenWonTheCricketMatch #VaranasiLiveNews
