MP Weather Today: एमपी में मौसम ने फिर बदली करवट, दक्षिणी MP में छाए बादल, कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। रविवार को दक्षिणी जिलों में बादल छाए रहे, वहीं भोपाल में भी दिन के समय ठंडक बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक शीतलहर का खतरा नहीं है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दाब क्षेत्र के प्रभाव से दक्षिणी हिस्से में बादल छाए रह सकते हैं। यदि यह सिस्टम अधिक सक्रिय हुआ तो हल्की बूंदाबांदी भी संभव है। कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल में तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम पारा 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।शाजापुर, रीवा, सतना और नर्मदापुरम में 500 से 1000 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई। भोपाल में रात 10 बजे के बाद धुंध छाने लगती है। अन्य शहरों का तापमान नौगांव (छतरपुर): 8.2 डिग्री नरसिंहपुर, मंदसौर: 8.6 डिग्री शाजापुर: 8.8 डिग्री राजगढ़: 9 डिग्री बड़े शहरों में इंदौर: 11.7 डिग्री ग्वालियर: 12.1 डिग्री उज्जैन: 12.5 डिग्री जबलपुर: 12.2 डिग्री यह भी पढ़ें-एमबीबीएस व एमडी डॉक्टरों को हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर बनाने की मांग, डिप्टी सीएम को लिखा पत्र अगले 5 दिनों तक रात में थोड़ा बढ़ेगा पारा मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, 28 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश की कोई स्थिति नहीं बन रही है। रात के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह-शाम ठंड का असर तेज बना रहेगा। विभाग ने ठंड से बचने की एडवाइजरी जारी की है। यह भी पढ़ें-10 दिन तक बदले रहेंगे रास्ते,रात में ट्रैफिक डायवर्ट,भारी-हल्के वाहनों के लिए अलग रूट तय इस बार नवंबर में ही ठिठुरन शुरू आमतौर पर नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ठंड तेज होती है, लेकिन इस बार हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में समय से पहले बर्फबारी होने से प्रदेश में ठंड जल्दी बढ़ गई।भोपाल में लगातार 15 दिन शीतलहर चली-1931 के बाद यह सबसे लंबी अवधि है। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक गिर गया, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इंदौर में भी 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #WeatherChangesAgainInMp #CloudsCoverSouthernMp #MercuryBelow10DegreesInManyCities #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather Today: एमपी में मौसम ने फिर बदली करवट, दक्षिणी MP में छाए बादल, कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #WeatherChangesAgainInMp #CloudsCoverSouthernMp #MercuryBelow10DegreesInManyCities #VaranasiLiveNews